दमोह: न्यू दमोह एरिया में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, सोशल मीडिया पर पहचान के प्रयास, एफएसएल टीम ने लिया जायजा
Damoh, Damoh | Dec 28, 2025 दमोह कोतवाली क्षेत्र के न्यू दमोह एरिया में आज रविवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पँहुचे, FSL और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पँहुचे, म्रतक की स्थिति देख स्थानीय लोग और पुलिस हत्या की आशंका जता रही है, और हर एंगिल से मामले की जांच कर रही है,म्रतक की शिनाख्त नही हो पाने से सोशल मीडिया पर म्रतक की फ़ोटो शेयर की गई