नीम चक बथानी: डीएसपी ने नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च, निर्भीक मतदान की अपील की
नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में सोमवार को नीमचक बथानी डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह और नीमचक बथानी थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडेय ने विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला । इस दौरान बंडी, मनियारा, मंझौली, बहोरमा बथानी और कारू बिगहा बाजारों में केंद्रीय बलों और पुलिस बलों के जवानों के साथ पैदल भ्रमण किया। इस दौरान डीएसपी ने लोगों निर्भीक होकर वोट देने की