मेहसी: बिचली टोला स्थित अनुज कुमार के लिचवानी में मड़ई से करीब 63 पेटी विदेशी शराब बरामद
मेहसी थाना अंतर्गत बिचली टोला स्थित अनुज कुमार,पिता-गणेश कुशवाहा के लिचवानी में स्थित मड़ई से करीब 63 पेटी विदेशी कुल मात्रा 558.36 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया हैं। पुलिस छापेमारी में जूटी हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा बुधवार दोपहर करीब 01:14 बजे दिया गया।