बांके बाज़ार: रौशनगंज: कजरातड गांव के मजदूर गुजरात में लापता, परिजनों में चिंता बढ़ी
रौशनगंज थाना क्षेत्र के कजरातड गांव निवासी मदन चौधरी पिछले एक महीने से लापता हैं। बताया जाता है कि वे मजदूरी करने के लिए गुजरात गए थे। मदन चौधरी की पत्नी ने मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे बताया कि “मेरे पति एक महीने पहले काम करने के लिए गुजरात गए थे। कुछ दिनों तक फोन पर बात होती रही, लेकिन पिछले एक महीने से उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।