हल्द्वानी: हल्द्वानी के सुशील तिवारी हॉस्पिटल की कैथ लैब में देरी पर मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू ने दी सफाई
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की कैथ लैब में देरी पर मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने दी सफाई।मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कैथ लैब का निर्माण कार्य चल रहा है मशीन नहीं लगने से लैब के निर्माण कार्य में देरी हो रही है, सांसद अजय भट्ट ने भी पत्र लिखकर कल नाराजगी भी जाहिर की थी कैथ लैब का काम जल्द पूरा होगा।