पखांजूर: खर्चा-पानी नहीं दिया तो गरीब महिला का पंजीयन नहीं हुआ, पटवारी पर घूसखोरी का गंभीर आरोप
मामला पी.वी.23 लखनपुर का है जहाँ एक महिला पूर्णिमा राय ने स्थानीय पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पंजीयन करने के एवज में पटवारी ने उससे खुलेआम घूस की मांग की और पैसे लेने के बावजूद आज तक उसका काम नहीं किया है।