तिलोई: तिलोई में कार्तिक पूर्णिमा पर धर्मेधाम में सजा मेला, उमड़ी भीड़
Tiloi, Amethi | Nov 5, 2025 कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार शाम करीब 5 बजे तिलोई तहसील स्थित बाबा दुलम दास धाम परिसर में भव्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ती रही। लोगों ने मेले का आनंद लेते हुए जमकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं ने बाबा दूलमदास की कुटिया पर पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी