आरोन तहसील के हमीरगढ़ में प्रशासन ने 18 दिसंबर को सहमति से भूमि विवाद सुलझाया। नायब तहसीलदार अमित जैन ने कहा, जनसुनवाई में आवेदक दयाराम बंजारा ने मेड विवाद की कलेक्टर से शिकायत कर निराकरण की मांग की थी। मोबाइल कोर्ट के माध्यम से पुलिस राजस्व विभाग की टीम किसान के खेत पर पहुंची। अनावेदक रूपा और प्रेमा बंजारा निवासी हमीरगढ़ के समक्ष सहमति से मेड विवाद सुलझाया।