नोहर: नोहर पुलिस थाना में न्यायालय के आदेश पर एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ दहेज के लिए तंग व परेशान करने का मामला दर्ज
नोहर पुलिस थाना मे न्यायालय के आदेश पर एक नामजद जने के खिलाफ परिवादिया को दहेज के लिए तंग व परेशान करने का मामला दर्ज मिली जानकारी के अनुसार पिंकी उर्फ प्रियंका पत्नी परमेश्वर पुत्री प्रेम प्रकाश निवासी देवासर हाल निवासी वार्ड नं 1 मे न्यायालय में पेश इस्तगासे में बताया कि परमेश्वर लाल पुत्र बजरंग लाल निवासी देवसर ने परिवार दिया को दहेज के लिए तंग परेशान कया