महागामा: महागामा प्रशासन ने बसुआ चौक, केंचुआ चौक पर गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया
बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सोमवार की देर शाम अंचलाधिकारी डॉक्टर खगेन महतो और प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा के द्वारा बसुवा चौक, केचुआ चौक समेत अन्य चौक चौराहों पर गरीब, असहाय, दिव्यांगों और जरूरतमंदों के बीच जाकर लाभुकों को अपने हाथों से कंबल का वितरण किए।इस अवसर पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।