अतरी विधायक रोमित कुमार ने पर्यटक स्थल तपोवन का रविवार को लगभग 3 बजे भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने चारों कुंड से पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण के लिए जिलापदाधिकारी से बात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि तपोवन पर्यटक स्थल है इसे हर हाल में विकसित किया जाएगा। इस मौके पर मोहड़ा प्रमुख प्रतिनिधि गया यादव ने तपोवन में पर्यटन थाना बनाने की मांग विधायक से की।