थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। ग्राम बड़ौला निवासी वादी नीरज के घर चोरी की घटना हुई। रात में घर के सदस्यों के जाग जाने पर चोरी कर रहा अभियुक्त सुमित को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी नन्हे फरार हो गया। पुलिस ने अगले दिन उसे भी गिरफ्तार कर लिया।