कौआकोल: कौवाकोल प्रखंड में जादूगर ने दिखाए करतब, हजारों की भीड़ ने उठाया आनंद
Kawakol, Nawada | Oct 18, 2024 नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के कौवाकोल लोगों के बीच जादूगर जादू दिखाने पहुंचा जहां स्थानीय लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गया। बता दे की जादूगर ने भारी-बड़ी से विभिन्न प्रकार के जादू दिखाया जिसमें लोगों ने खूब आनंद उठाया।बता दे की जादूगर के द्वारा जो जादू दिखाया गया देखने के लिए वहां हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष बच्चे सभी इकट्ठा हुए।