भीलवाड़ा: परिवहन विभाग ने बिना फिटनेस और परमिट के उल्लंघन पर 4 बाल वाहनों को किया जब्त, अग्नि शमन किट भी नहीं पाए गए
जिला कलक्टर व जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आज मंगलवार को बालवाहिनी के संबंध मे विशेष जांच अभियान चलाया गया जिसमें उड़दस्तों द्वारा निम्न 25 बालवाहिनीयों को मौके पर चेक किया गया जिसमें कुल 04 वाहनों पर मुख्य रूप से कार्यवाही कर चालान बनाकर कार्यालय परिसर में जब्त किया गया ।