बेगूसराय: उपमुख्य वित्त मंत्री की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित, कार्यालय कक्ष से जुड़े डीडीसी
उपमुख्य वित्त मंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कार्यालय कक्ष से डीडीसी प्रवीण कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि जुड़े रहे. इस मौके पर डीसी ने कहा कि बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई है. इस दौरान बैंकिंग के विभिन्न आयामो के बारे में कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं.