हनुमानगढ़: विशेष अभियान के तहत मेडिकल दुकानों की जांच की मांग, राष्ट्रीय युवक परिषद ने औषधि विभाग को सौंपा ज्ञापन
जिले में मेडिकल दुकानों के माध्यम से नशीली दवाओं के बढ़ते अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवक परिषद के सदस्यों ने बुधवार को औषधि अनुज्ञापन अधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। परिषद सदस्यों ने मांग की कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए जिलेभर में विशेष जांच अभियान चलाया जाए।