सूरजगढ़: श्री घना गांव से कजरा पुलिस ने मारपीट के मामले में एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लखीसराय कोर्ट भेजा
कजरा पुलिस ने श्री घना गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में इसी गांव के रहने वाले रंजीत तांती की पत्नी मीना देवी को गिरफ्तार किया है.जिस गुरुवार की अपराह्न 1 बजे कजरा थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. पुलिस के मुताबिक कजरा थाना कांड संख्या 112/25 मारपीट मामले में मीना देवी नामजद है. 7 सितंबर 2025 को श्री घना गांव में मारपीट किया गया था.