अलवर: हीराबास में सामान बेचने के बहाने महिला के साथ दिनदहाड़े लूट, सीसीटीवी में नजर आए बदमाश
Alwar, Alwar | Oct 8, 2025 अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरावास में महिला सेल्यूट होने का मामला सामने आया है आज सुबह बाइक सवार सामान बेचने वाले रोटी मेकर और छोटा गैस चुला बचने के बहाने पैसे छीन कर भाग गए