पट्टी: भरोखन गांव में विद्युत कनेक्शन न होने का वीडियो हुआ वायरल, एसडीओ ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
पट्टी तहसील क्षेत्र के भरोखन गांव के ग्राम प्रधानपति कमलेश बहादुर वर्मा के घर पर लाइनमैन द्वारा एक वीडियो वायरल करके वहां पर कनेक्शन न होने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लाइनमैन द्वारा यह कहा जा रहा है कि इस घर में कनेक्शन नहीं है और ग्राम प्रधान बिना कनेक्शन के ही बिजली का उपभोग कर रहे हैं । इस संबंध में पट्टी उपखंड अधिकारी अर