चित्तौड़गढ़: बस्सी में सगाई से एक दिन पहले युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या की, प्रेमिका बार-बार फोन कर रही थी सगाई नहीं करने का दबाव
बस्सी में सगाई से एक दिन पहले एक युवक फंदे पर झूल गया. सुबह खिड़की से लटका देखकर परिवार के लोग उसे जिला चिकित्सालय ले गए जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. उसके मोबाइल पर कस्बे की ही एक युवती की कॉल और व्हाट्सएप्प कॉल आना सामने आया. मृतक के भाई द्वारा आत्महत्या दुष्परिणाम की रिपोर्ट दी गई. 25 वर्षीय अंकित पुत्र कैलाश सोनी की मंगलवार को सगाई का......