मध्य प्रदेश के श्योपुर में थाली नहीं, कागज़ के टुकड़ों पर बच्चों को मिड डे मील परोसा, वीडियो वायरल <nis:link nis:type=tag nis:id=madhyapradesh nis:value=madhyapradesh nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=news nis:value=news nis:enabled=true nis:link/>
मध्य प्रदेश के श्योपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीरें, विजयपुर ब्लॉक के हुल्लपुर प्राथमिक विद्यालय से सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां मासूम बच्चों को मिड डे मील थाली की जगह कागज़ के टुकड़ों पर परोसा गया, और वे जमीन पर बैठकर खाना खाने को मजबूर थे। गांववालों द्वारा बनाया गया यह अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी एम.एल. गर्ग ने प्रभारी हेड मास्टर भोगीराम धाकड़ को निलंबित किया, साथ ही बीआरसीसी और जन शिक्षक को नोटिस जारी किया गया एवं संबंधित स्व-सहायता समूह का अनुबंध तत्काल रद्द कर दिया गया है।