हुसैनाबाद: बच्ची के गले में फंसा ₹2 का सिक्का, डॉ. मंज़ूर ने बचाई जान
अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में मंगलवार को एक 8 वर्षीय बच्ची की जान डॉक्टर की तत्परता और कुशलता से बच गई। हुसैनाबाद शहर के इस्लामगंज मोहल्ले के स्व. सगीर आलम की पुत्री सबरीन परवीण खेलते समय गलती से 2 रुपये का सिक्का निगल गई, जो उसके गले में फंस गया। बच्ची को सांस लेने में कठिनाई होने लगी, तो परिजन आनन फानन में उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचे।