ढीमरखेड़ा: ग्राम अतरसुमा में प्रौढ़ का शव मिला, रात में टहलने निकला था, पैर में चोट के निशान
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिलौडी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम अतरसुमा में आज एक प्रौढ़ की लाश खेत के समीप पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में खलबली का वातावरण निर्मित हो गया बताया जाता है कि विगत देर रात मृतक घर से टहलने के लिए निकला था जिसके बाद वापस नहीं लौटा आज सुबह लोगों ने खेत में पेड़ के पास उसकी लाश देखी घटना की जानकारी मिलते ही ढीमरखेड़ा एवं