चिनिया: कोरबा: गुमशुदा सुशील झाड़ियों में मृत मिले, हत्या से सनसनी, कार्रवाई न होने पर थाना घेराव की चेतावनी
Chinia, Garhwa | Oct 17, 2025 चिनियां प्रखंड मुख्यालय निवासी राजेंद्र कोरवा के पुत्र सुशील कोरवा उम्र 22 वर्ष की लाश शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे कुसुमदामर जंगल में झाड़ियों के बीच छत-विछत अवस्था में मिली। सुशील बीते 11 अक्टूबर की रात से लापता था। उसके पिता ने 13 अक्टूबर को चिनियां थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे।