इंदौर: पंधरीनाथ किन्नर मामले में फरार ₹10,000 का इनामी आरोपी राजा हाशमी गिरफ्तार, आरोपी अक्षय भी पकड़ा गया
Indore, Indore | Oct 27, 2025 एडिशल डीसीपी ने सोमवार 12 बजे बताया की घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों की तलाश शुरू की।एक आरोपी सपना किन्नर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था जबकि तीन आरोपी राजा हाशमी,अक्षय कुमायूं और पंकज जैन फरार चल रहे थे।डीसीपी जोन ने तीनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखने की घोषणा की थी। पुलिस टीम लगातार आरोपियों क