पचरुखी: ट्रांसफार्मर जलने से गमहरिया के 50 घरों में बिजली गुल, ग्रामीणों का प्रदर्शन
ट्रांसफार्मर जलने से गमहरिया काली स्थान के समीप पचास घरों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर ढाई बजे पचरुखी विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि विगत आठ दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है।