सैदपुर: अंग्रेजों के जमाने के माहपुर को हाल्ट से पुनः रेलवे स्टेशन का दर्जा देने की मांग के साथ अंआपा ने तहसील में सौंपा पत्रक
माहपुर हाल्ट का रेलवे स्टेशन के रूप में दर्जा बहाल किए जाने की माँग के साथ ही पूर्व में रूकने वाली सभी ट्रेनों का यहाँ पुनः ठहराव शुरू कराने की माँग को लेकर अम्बेडकर आजाद पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सैदपुर तहसील में बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड से मिला और केंद्रीय रेलमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा।