कोलायत: कोलायत में नारी शक्ति प्रशिक्षण योजना शुरू, महिलाओं और बालिकाओं को फ्री में मिलेगी कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग
राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना का शुभारंभ RKCL अधिकृत ज्ञानकेंद्र तरूण कम्प्यूटर्स कोलायत पर मुख्य अतिथी कोलायत संरपच धन्नीदेवी एवं वीरेंद्र नारायण पुरोहित के द्वारा किया गया। इसके तहत बालिकाओ-महिलाओ को नि:शुल्क RKCL(RSCIT) एवं RKCL(TALLY) कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।