छतरपुर: सीएम के निर्देश के बाद भी अधिकारी सुस्त , डेढ़ महीने बाद सड़क जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
*सीएम की फुर्ती पर अधिकारियों की सुस्ती भारी , सोशल मीडिया पर संज्ञान जमीन पर सन्नाटा* छतरपुर प्रखंड के चराई पंचायत अंतर्गत साव टोला की सड़क की हालत आज भी जर्जर बनी हुई है। बारिश के मौसम में तो इस सड़क पर चलना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता। कीचड़ और गड्ढों से भरे इस रास्ते ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर रखा है।