विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय #सतना में हिंदी विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए.के. पाण्डेय ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन, दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ. ए.के. पाण्डेय ने कहा कि हिंदी पारंपरिक ज्ञान से लेकर.