चकिया पिपरा: चकिया एन एच 28 पर ट्रैक्टर के चक्के में हवा भरते समय ओवर होने से चक्का अचानक फट गया, कारीगर गंभीर रूप से घायल
चकिया एन एच 28 पर ट्रैक्टर के चक्का में हवा भरने के दौरान एक बड़ी घटना घट गई। हवा ओवर होने से चक्का अचानक फट गया तथा हवा भर रहा कारिगर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवा को एन एच आई के एंबुलेंस से आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दि