आगर जिले में सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर ” का आयोजन 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जाएगा। इसका उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, जन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को सुदृढ़ करना है।