कर्वी: राजापुर के अर्जुनपुर में राम वन गमन पद पर जा रही जमीनों के मुआवजा राशि की मांग करते हुए ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय
राजापुर के अर्जुनपुर गांव में राम वन गमन पथ पर जा रही जमीनों के मुआवजा राशि की मांग कर आधा दर्जन ग्रामीण आज शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे डीएम कार्यालय पहुंचे है। ग्रामीणों का कहना है ,कि राजस्व विभाग के द्वारा उनके जमीनों की नाप कर ली गई है ,और उन्हें मकान खाली करने को बोला गया है।नजिससे वह आज डीएम कार्यालय पहुंचकर मुआवजा राशि की मांग की है।