भंडरा: सरदार पटेल की जयंती पर भंडरा पुलिस ने निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’, राष्ट्रीय एकता व देशभक्ति का दिया संदेश
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे भंडरा थाना परिसर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एसपी सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर किया गया था। भंडरा थाना प्रभारी रविरंजन के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और समरसता का संदेश दिया।