सिमडेगा: सड़क सुरक्षा: बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं, ड्राइवरों के लिए ड्रेस कोड जरूरी, डीटीओ ने दी जानकारी
बुधवार शाम 4 बजे डीटीओ संजय कुमार बाखला ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल पर सख्ती की जा रही है। पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया गया है कि बिना हेलमेट वालों की फोटो भेजें, जिस पर ऑनलाइन चालान होगा। साथ ही झारखंड सरकार के निर्देश पर ऑटो चालकों को काँखी और ई-रिक्शा चालकों को नीले रंग की ड्रेस पहनना अनिवार्य किया गया है।