आसीन्द: आसींद में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, नाकोड़ा जी से लौट रहे जैन दंपति की हुई मौत व बेटा-बहू और बेटी हुए घायल
आसींद क्षेत्र के पालड़ी गांव के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। नाकोड़ाजी के दर्शन कर लौटे कावडिय़ा (जैन) परिवार की भीलवाड़ा जाते समय ईको कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।दुर्घटना में कार चला रहे गौतमचंद कावडिय़ा और उनकी पत्नी अरुणा की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में गौतमचंद का बेटा ऋषभ, बेटी सोनम और बहू जह्वावी गंभीर रूप से घायल हो गए।