बांधवगढ़: उमरिया मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ ने जायज मांगों के लिए कंचन खुली खदान में जन आंदोलन की चेतावनी दी
30 अक्टूबर गुरुवार समय 12 बजे मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार रैदास ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि  जिले के ए सी सी एल कंचन खुली खदान में बघेल  ए सी सी व साई कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा ड्राइवर के साथ शोषण किया जा रहा है ना समय से भुगतान दिया जा रहा है कई ड्राइवर को आधा भुगतान कर अन्य सुविधाओ को लेकर 4 नवंबर से जन आंदोलन,