घाट कुसुंभा: पुरैना गांव से सीसीए के तहत फरार आरोपी नंदू केवट गिरफ्तार
कोरमा थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर 12 बजे पुरैना गांव में छापेमारी कर सीसीए के तहत फरार अपराधी नंदू केवट को गिरफ्तार किया। आरोपी भूखन केवट का पुत्र है। थानाध्यक्ष मुरारी कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में नंदू केवट को उसके घर से पकड़ा गया। उस पर कोरमा थाना में कई मामले दर्ज हैं, साथ ही उत्पाद थाना शेखपुरा में शराब तस्करी से जुड़े मामले भी लंबित हैं।