गोरखपुर: चिलुआताल क्षेत्र का 'सीरियल हाउस-थीफ' गिरफ्तार, झुमकी, अंगूठी और ₹10,060 बरामद
गोरखपुर — चिलुआताल पुलिस ने घर में हुई दो अलग-अलग चोरियों का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सोने जैसे दिखने वाले तीन अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी और दस हज़ार साठ रुपये नक़द बरामद किये हैं।सीनियर अफ़सरों के निर्देश पर चल रहे एंटी-थेफ्ट अभियान के तहत, थाना चिलुआताल की टीम ने आरोपी कनक वर्मा को गिरफ्तार किया है।