घोसी: मध्यप्रदेश में चयनित हुए घोसी के प्रवीण पांडेय ने गुरुजनों को दिया श्रेय
Ghosi, Mau | Sep 28, 2025 घोसी कस्बा स्थित पंडित ठाकुर दयाल स्मारक पंडित गिरिजाशंकर संगीत महाविद्यालय के प्रशिक्षु रहे भावनपुर निवासी राजेंद्र नाथ पांडेय के सुपुत्र प्रवीण पांडेय का चयन मध्यप्रदेश शिक्षा चयन आयोग द्वारा संगीत अध्यापक पद पर किया गया है। इस सफलता की खबर से न सिर्फ महाविद्यालय में बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई।