फर्रुखाबाद: पांचालघाट पर रामनगरिया को लेकर तैयारियां तेज, समतलीकरण का काम तेजी से जारी है
थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट पर समतली करण का काम तेजी चल रहा है।कई टैक्टर को लगाकर मेला श्री राम नगरिया क्षेत्र को समतल कराया जा रहा है।3 जनवरी से मेला लगेगा।जिसको लेकर गुरुवार शाम 5:30 बजे भी काम जारी दिखा।मेला श्री राम नगरिया में कई जनपदों के श्रद्धालुओं का आगमन होता है।करीब तीन हजार बीघा क्षेत्र में मेला लगता है।