बिजावर: बिजावर में वोकल फॉर लोकल के तहत विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने बाजार से खरीदे स्वदेशी दीपक व वस्तुएं
बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने रविवार दोपहर करीब 3बजे 'वोकल फॉर लोकल' (Vocal for Local) के आह्वान को आत्मसात करते हुए एक सराहनीय पहल की। उन्होंने दीपावली के अवसर पर नगर बिजावर के मुख्य बाजार का दौरा किया और स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पाद एवं मिट्टी के सुंदर दीपक खरीदे। विधायक ने इस खरीदारी को केवल एक लेन-देन नहीं, बल्कि देश की आत्मनिर्भरत