घोड़ाडोंगरी। क्षेत्र के छतरपुर गांव में आदिवासी समाज की समृद्ध परंपराओं को जीवंत करते हुए भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली, जहां पारंपरिक वेशभूषा में सजे ग्रामीणों ने ढोल-मांदल की थाप पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।