डुमरांव: पुराना भोजपुर: बीएलओ ने मतदाता पर्ची वितरण अभियान शुरू किया, बीडीओ ने वोट डालने की अपील की
Dumraon, Buxar | Oct 24, 2025 आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार की सुबह 9 बजे से पुराना भोजपुर गांव में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य शुरू किया गया। बीएलओ मतदाताओं को पर्ची सौंपने के साथ-साथ मतदान की तिथि, मतदान केंद्र की जानकारी और मतदान के महत्व के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं।