बरडीहा: लाभुकों की शिकायत पर एमओ ने डीलर की दुकान की जांच की
Bardiha, Garhwa | Nov 10, 2025 बीडीओ सह एमओ राकेश सहाय ने सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे लाभुकों के शिकायत पर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एक जविप्र दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया कि कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत में चांद समूह जनवितरण प्रणाली दुकान द्वारा राशनकार्ड धारकों को राशन मांगने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है और कहा जाता है कि अगर ज्यादा परेशान करोगे तो सभी राशनकार्ड निरस्