सिंगरौली: कंडोई कंपनी में नौकरी के नाम पर ₹50 हजार की ठगी, न नौकरी मिली, न पैसा वापस, कलेक्टर से फरियाद
एनसीएल में ओबी का काम कर रही कंडोई कंपनी में ड्यूटी लगवाने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग दलाल के माध्यम से की गई थी। अब ना तो नौकरी मिली और नहीं पैसा वापस किया जा रहा है, जिससे परेशान होकर पीड़ित ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की है।गोभा गांव निवासी रामानुज बैस पिता शिवनारायण बैस ने कलेक्टर के जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन देते हुए बताय