भीलवाड़ा: जैसलमेर हादसे के बाद भीलवाड़ा परिवहन विभाग हुआ सतर्क, पांच बसों को किया सीज और मोटर बॉडी कारखाने में मारा छापा
जैसलमेर में बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर भीलवाड़ा परिवहन विभाग भी सर्तक हो गया है भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) रामकृष्ण चौधरी व परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने शुक्रवार शाम भीलवाड़ा शहर के गंगापुर रोड पर मोटर बॉडी कारखाने में छापा मारकर वहां बन रही बसो की जांच कर मोटर बॉडी रिपेयर के मालिक को आवश्यक मापदंड पुरे करने के निर्देश दिए।