झज्जर: दीवाली पर झज्जर के बाजारों में फीकी रौनक, प्राकृतिक आपदा और सोने-चांदी के भाव ने बिगाड़ा बजट
दीवाली नजदीक है, लेकिन झज्जर के बाजारों में इस बार वह पारंपरिक चहल-पहल और उत्साह नज़र नहीं आ रहा जो हर साल दिखाई देता था। किसानों पर आई प्राकृतिक आपदा, फसलों का नुकसान और सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ने आम लोगों के त्योहारी बजट पर असर डाला है। इसका सीधा असर बाजारों की रौनक पर पड़ा है।