वैर: बिचपुरी पट्टी में आंगनबाड़ी केंद्र को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, कराया मामला दर्ज
Weir, Bharatpur | Oct 14, 2025 मंगलवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार कस्बा वैर के बिचपुरी पटटी मे वार्ड न0 8 के आंगनबाडी केन्द्र को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। जहाँ से आंगनबाडी केन्द्र का सभी रिकार्ड व गैस चूल्हा व अन्य सामान को कोई चोरी कर ले गया। जिसकी आंगन बाड़ी कार्यकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आंगन बाड़ी कार्यकर्ता ममता पत्नी राकेश धाकड निवासी बिचपुरी पटटी ने मामला दर्ज कराय