पंचकूला: पुलिस ने बिना परमिट और दस्तावेजों के बिहार जा रही प्राइवेट बस का ₹33,500 का चालान किया, बस ज़ब्त
सेक्टर-1, पंचकूला में सिटी ट्रैफिक एसएचओ वरिन्द्र कुमार की अगुवाई में टीम ने सूरज सिनेमा के पास हाउसिंग बोर्ड चौक की ओर जाने वाली एक संदिग्ध प्राइवेट बस को रोका। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त बस बिहार की ओर जा रही थी और उसके पास आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट की अवधि समाप्त, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस एक्सपायर तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन पाया गया।